कुछ दिन पहले यानी रविवार देर रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था और दोनों को ही नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
अमिताभ और अभिषेक को कोरोना होने के बाद परिवार के बाकी सदस्यों की भी जांच की गई और पता चला कि ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी इस संक्रामण की शिकार हैं।
बच्चन परिवार के संक्रामित होने के बाद ये सवाल हर किसी के दिमाग में घूम रहा है कि आखिर ये कैसे हुआ।
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो बच्चन परिवार को कोरोना होने के दो खास कारण सामने आ रहे हैं। बता दें कि बच्चन के चारों बंगलों का सैनिटाइजेशन करके सील कर दिया गया है। बीएमसी की टीम ने सोमवार को भी चारों बंगलों में सैनिटाइजेशन का काम किया था।
ऐसा सुनने में आ रहा है कि अभिषेक अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज के लिए वर्सोवा के एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिए जा रहे थे। ऐसा संभव हो सकता है कि इसी दौरान उनको कोरोना वायरस लगा हो।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार का घर ऐसी जगह पर है, जहां से कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में संभव है कि बच्चन परिवार का कोई मेंबर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया होगा।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने के बाद अमिताभ के फेफड़ों में कफ जमा हो गया था, जो अब काफी कम हो गया है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी सामान्य है। इस रिपोर्ट में अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अमिताभ को उनके कमजोर फेफड़ों और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए नियंत्रित तरीके से इलाज दिया जा रहा था।
अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में होने के बावजूद अपना डेली रुटीन जारी रख रहे हैं। वे अब भी हर दिन की तरह फैन्स, कलीग्स, पत्रकारों और दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपने ब्लॉग को अपडेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: