इस समय भारत और चीन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बात को देखते हुए चीन और भारत आज इस विवाद को सुलझाने के लिए बैठक होगी |
भारत और चीन की बैठक लद्दाख में होने वाली है भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह करेंगे जबकि चाइना की
तरफ से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सैनिक क्षेत्र के कमांडर हैं.
तरफ से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सैनिक क्षेत्र के कमांडर हैं.
क्या है विवाद की जड़?
भारत और चीन के बीच3488 किलोमीटर लंबी सीमा है यह सीमा जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और आंचल
प्रदेश, सिक्किम से होकर गुजरती है. मौजूदा विवाद पश्चिमी क्षेत्र के 2 इलाकों को लेकर है.
प्रदेश, सिक्किम से होकर गुजरती है. मौजूदा विवाद पश्चिमी क्षेत्र के 2 इलाकों को लेकर है.
लद्दाख में स्थित गैलवान घाटी की सीमा के पास चीन ने 80 टेंट बना लिए हैं. यहां भारत ने भी डिफेंस फैसिलिटी सेंटर
भी बना रखा है जबकि यही नहीं सीमा के पास बनाई गई 2 सड़कें भी चीन की बेचैनी बड़ी हुई है.
भी बना रखा है जबकि यही नहीं सीमा के पास बनाई गई 2 सड़कें भी चीन की बेचैनी बड़ी हुई है.
हाल ही में भारत और चीन के सैनिक गत 5 मई को पूर्वी लद्दाख के पास लोहे की छड़ और लाठी-डंडे लेकर आपस में
भिड़ गए थे उनके बीच पथराव भी हुआ था इस घटना में दोनों पक्षों के सैनिक घायल हुए थे 5 मई की शाम को चीन
और भारत के 250 सैनिकों के बीच हुई हिंसा अगले दिन भी जारी रही. अब इस विवाद को लेकर सरकार तत्पर हुई है
और आज इस बैठक में इस विषय पर चर्चा होगी |
भिड़ गए थे उनके बीच पथराव भी हुआ था इस घटना में दोनों पक्षों के सैनिक घायल हुए थे 5 मई की शाम को चीन
और भारत के 250 सैनिकों के बीच हुई हिंसा अगले दिन भी जारी रही. अब इस विवाद को लेकर सरकार तत्पर हुई है
और आज इस बैठक में इस विषय पर चर्चा होगी |