सुरेश रैना के ट्वीट पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब
कोविड-19 महामारी के बाद भारतीय टीम ने कोई भी मैच अब तक नहीं खेला है सभी सोशल मीडिया से अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। तमाम भारतीय खिलाड़ियों को इस बार मनचाहा छुट्टी मिली हुई है
इस बीच क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहे। लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया के उप-कप्तान और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर पर #AskRo सेशन में फैन्स के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने सुरेश रैना के उस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी, जिसमें रैना ने कहा था कि वो रोहित को भारत का अगला एमएस धोनी मानते हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार आईपीएल खिताब जीते हैं, वहीं टीम इंडिया ने निधास ट्रॉफी और एशिया कप रोहित की कप्तानी में अपने नाम किया है। उनकी कप्तानी की तारीफ कई दिग्गज क्रिकेटर्स कर चुके हैं।
इस पर रोहित शर्मा ने अपने टि्वटर हैंडल में जवाब देते हुए कहा कि किसी भी खिलाड़ी को किसी से कंपेयर करना सही नहीं है।
एमएस धोनी अलग तरह खिलाड़ी हैं और कोई भी उनके जैसा नहीं हो सकता है। मेरा मानना है कि इस तरह की तुलना नहीं होनी चाहिए। हर एक व्यक्ति अलग है और उसकी मजबूती और कमजोरी अलग-अलग होती हैं।’ धोनी की कप्तानी में आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन खिताब जीते हैं।