Table of Contents Hide
Data Entry क्या है?
Data Entry किसी विशेष software का प्रयोग करके किसी कंप्यूटर में या किसी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में विशेष डाटा को एंट्री करने का काम करती है| इसमें हम कोई टाइप के डाटा इंटर करते हैं|
डाटा एंट्री का काम विशेष ऑपरेटरों द्वारा किया जाता है जिन्हें डाटा एंट्री का पूरा नॉलेज होता है| कंप्यूटर की भाषा में हम कीबोर्ड से कुछ भी टाइप करके कंप्यूटर को इनपुट देते हैं वह भी डाटा ही होते हैं इसी तरह जब हम कंप्यूटर में कोई भी इमेज या वीडियो अप लोड करते हैं वह कंप्यूटर के लिए डाटा ही है |
Data Entry का काम एमएस वर्ड, ms-excel, आदि प्रकार के सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है इसका काम बड़े बड़े बिज़नेस या ऑफिस में किया जाता है क्योंकि उनका डाटा बहुत ज्यादा होता है इसलिए उनको इसे मैनेज करने के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर रखना पड़ता है डाटा एंट्री का काम आप ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं ऑनलाइन डाटा एंट्री बहुत ही आसान है इसमें बस आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिये |
डाटा एंट्री कैसे ऑपरेट करें?
Qualification
डाटा एंट्री करने के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं होती अगर आप 10th पास है तब भी आप डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं कुछ कंपनियों में डाटा एंट्री के लिए डिग्री की होती है |
इंग्लिश एंड हिंदी Typing
Data Entry Operator बनने के लिए आपकी हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए अगर आप दोनों लैंग्वेज में 30-३५ WPM की स्पीड से टाइप कर सकते हैं तो आपको इसमें अच्छा परफॉर्मेंस दिया जाएगा|
Language Knowledge
इसमें आपको दोनों भाषाओं में अच्छी पकड़ होनी चाहिए क्योंकि अगर आपको सिर्फ देखकर ही डाटा टाइप करना आता है तो हो सकता है कि आप सामने वाला आपको सुनकर डाटा टाइप करने को बोले अगर आप हिंदी टाइपिंग अच्छी है तो आपको कुछ डाटा ऐसे मिल जाए जिनमें हिंदी और इंग्लिश के शब्दों को Combine प्रयोग करना होता है दोनों भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है|